9721452881 | sunbeamghazipur2019@gmail.com Affiliated To C.B.S.E | 2131675 School Code | 70432

Awards and Achievements

image

सनबीम स्कूल गाजीपुर में हुआ एडुफेस्ट 2025 कार्यक्रम का आयोजन, जिले के 11 विद्यालय रहे शामिल

28/01/2025 00:00:00

ग़ाज़ीपुर। जनपद का अग्रणी विद्यालय सनबीम स्कूल गाजीपुर में बुधवार को एडुफेस्ट कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जज की भूमिका में आए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या तसनीम कौसर, बालकल्याण समिति से नितेश सिंह और महातिम सिंह, सिटु स्कूल सरकारी इण्टर कालेज से पीजीटी अध्यापक डा0 सूर्यनाथ पाण्डेय, साहित्य चेतना समाज की चेयरपर्सन अमरनाथ तिवारी, सरकारी अध्यापक सपना राय का स्वागत विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह के द्वारा शाल भेंट करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की उपप्रधानाचार्या तहसीन आब्दि ने किया। इस कार्यक्रम में जनपद के 11 विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें सनबीम स्कूल गाजीपुर, सनबीम स्कूल दिलदारनगर, डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर, वेद इण्टरनेशनल स्कूल गाजीपुर, एस एस देव इण्टरनेशनल स्कूल गाजीपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय गाजीपुर, शाह फैज स्कूल गाजीपुर, माउण्ट लिटेरा जी स्कूल गाजीपुर, लुदर्स कानवेण्ट स्कूल गाजीपुर, अवध प्रेसिडियम इण्टरनेशनल स्कूल गाजीपुर, अर्ष पब्लिक स्कूल गाजीपुर शामिल थे। इन स्कूलो के छात्र छात्राओं मे पेन्टिंग, हेरिटेज क्वीज, जनरल क्वीज, साइन्स माॅडल, बास्केटबाल, इंगलिश डिबेट प्रतियोगिताए करवाई गई जिसमें इन सब प्रतियोगिता को आयोजित करवाने में बास्केट बाल प्रतियोगिता की इंचार्ज विद्यालय की उपप्रधानाचार्या तहसीन आब्दि के साथ खेल अध्यापक सुनील और अध्यापक अंजनी राय, जनरल क्वीज की इंचार्ज विद्यालय की एकेडमिक हेड मिस सरोन जालान के साथ अध्यापक राजेश जालान और अध्यापक शहनवाज, अंग्रेजी डिबेट की इंचार्ज विद्यालय की कोआर्डिनेटर मिस सानिया के साथ अध्यापक संकेत कश्यप और अध्यापिका मिस नूपुर, साइन्स माडल की इंचार्ज विद्यालय की कोआर्डिनेटर मिस सिदरा के साथ अध्यापिका होदा नाज मलिक और अध्यापिका मिस शेख तहा, पेन्टिंग की इंचार्ज विद्यालय की कोआर्डिनेटर मिस सुभ्दा के साथ अध्यापिका तसनीम और अध्यापक अवधेश शामिल थे। इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान सनबीम स्कूल गाजीपुर को मिला द्वितीय स्थान लुदर्स कानवेण्ट स्कूल तथा तृतीय स्थान पर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर और वेद इण्टरनेशनल स्कूल गाजीपुर विद्यालयों का कब्जा रहा। कार्यक्रम के शीर्षक एडुफेस्ट के माध्यम से यह पता चलता है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किसी ना किसी प्रतियोगिता से होकर गुजरना पड़ता है । जिससे कि प्रतियोगिता में मिले प्राप्तांक से लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाया जा सके। विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह ने कहा कि सनबीम गाजीपुर इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से जनपद के सभी विद्यालयों के बच्चों को अपनी प्रतिभा को परखने का मौका देता है जिससे बच्चे अपने भविष्य के लिए किसी भी तरह की आने वाली चुनौतियों के लिए हमेशा तैयार रहें। और एक अच्छे समाज और अच्छे देश का निर्माण हो सके। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी ने इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए विद्यालय के समस्त कर्मचारियों की सराहना करते हुए बधाई और धन्यवाद प्रकट की। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह, वाइस चेयरमैन शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, डायरेक्टर प्रवीन सिंह, स्मिता सिंह, प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी, उपप्रधानाचार्या तहसीन आब्दि, एकेडमिक हेड सरोन जालान समस्त ब्लाॅक इंचार्ज एवं सनबीम गाजीपुर के अध्यापकगण व कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

The mission of the school is to provide an environment that lays emphasis on intellectual and emotional growth in which every student discovers and realises his/her full potential and highest academic standards are achieved; where emphasis is laid on integrity, ethics, moral courage, hard work, responsibility and self-discipline; where activities focus on developing visionary, articulate and confident individuals with sensitivity and concern for the less fortunate, the environment, diversity and communal harmony.