रविन्द्र नाथ टैगोर नेशनल डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित किए गए सनबीम स्कूल के निदेशक
13/10/2025 00:00:00
Ghazipur: सनबीम समूह ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का परचम एक बार फिर लहराया है। सनबीम स्कूल महराजगंज के निदेशक नवीन कुमार सिंह और सनबीम स्कूल दिलदारनगर के निदेशक प्रवीण कुमार सिंह को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, दूरदर्शी प्रबंधन और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “रविन्द्र नाथ टैगोर नेशनल डायरेक्टर अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में सनबीम स्कूल महराजगंज की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक निर्देशन एवं विद्यालय प्रबंधन में नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। यह अवार्ड कार्यक्रम एक्स्ट्रामार्क एजुकेशन की तरफ से लखनऊ के सेंटरम गोल्फ सिटी में 12 अक्टूबर 2025, रविवार को आयोजित किया गया था। यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सनबीम परिवार के सभी सदस्यों ने इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं गर्व व्यक्त किया।
निदेशक नवीन कुमार सिंह ने कहा कि यह सम्मान संपूर्ण सनबीम परिवार की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने कहा—“यह सम्मान हमारे विद्यालय परिवार की कड़ी मेहनत, समर्पण और शिक्षक एवं विद्यार्थियों के निरंतर प्रयास का परिणाम है। यह हमें और भी उच्च मानकों को प्राप्त करने और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊचाइयां छूने की प्रेरणा देता है।”
निदेशक प्रवीण कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा—“यह सम्मान हमारे सभी शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों की मेहनत और योगदान का परिणाम है। यह हमें शिक्षा के क्षेत्र में और उच्च मानकों को स्थापित करने की प्रेरणा देता है।”