Ghazipur: नगर का प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल महाराजगंज में मंगलवार को सनबीम स्कूल, महाराजगंज द्वारा ‘शब्दनामा 5.0’ इंटर-स्कूल कॉन्क्लेव का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक, साहित्यिक एवं रचनात्मक आयोजन में उत्तर प्रदेश के 12 प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भाषा कौशल, तार्किक चिंतन, रचनात्मक अभिव्यक्ति तथा आत्मविश्वास का विकास करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रणव मुखर्जी एवं विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से की गई। इस इंटर-स्कूल कॉन्क्लेव के अंतर्गत तीन प्रमुख प्रतियोगिताओं— मल्टी-फॉर्मेट डिबेट, आर्ट इंस्टॉलेशन एंड क्रिएटिव राइटिंग, तथा इंग्लिश थिएटर का आयोजन किया गया। मल्टी-फॉर्मेट डिबेट में विद्यार्थियों ने समसामयिक विषयों पर अपने विचार सशक्त तर्कों के साथ प्रस्तुत किए। आर्ट इंस्टॉलेशन एवं क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की रचनात्मकता देखने को मिली, जबकि इंग्लिश थिएटर प्रतियोगिता में मंचीय अभिनय, संवाद और भाव-प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। “इस अवसर पर सनबीम स्कूल, महाराजगंज के निदेशक नवीन कुमार सिंह ने कहा कि “शब्दनामा जैसे आयोजन विद्यार्थियों को अपनी सोच, अभिव्यक्ति और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का अवसर प्रदान करते हैं। ऐसे मंच विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।“ वहीं सनबीम स्कूल, महाराजगंज की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि “इस इंटर-स्कूल कॉन्क्लेव का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर रचनात्मक, तार्किक और मंचीय अनुभव प्रदान करना है। विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी इस आयोजन की सफलता का प्रमाण है।”कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रणव मुखर्जी ने विद्यार्थियों को भाषा, विचार और अभिव्यक्ति की शक्ति से अवगत कराते हुए उन्हें निरंतर सीखने और सृजनशील बने रहने के लिए प्रेरित किया। इस कॉन्क्लेव में निम्नलिखित विद्यालयों ने सहभागिता की—1. सनबीम स्कूल, महाराजगंज गाजीपुर, 2. सनबीम स्कूल, दिलदारनगर गाजीपुर, 3. सनबीम स्कूल, मऊ, 4. सनबीम स्कूल, देवरिया, 5. सनबीम स्कूल, सनसिटी, 6. सनबीम स्कूल, मुगलसराय, 7. सनबीम स्कूल, बलिया, 8. डालिम्स सनबीम स्कूल, अंधऊ, गाजीपुर, 9. डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर, गाजीपुर, 10. शाह फैज स्कूल, गाजीपुर, 11. वेद इंटरनेशनल स्कूल, सैदपुर, 12. प्रेसिडियम स्कूल, गाजीपुर। मल्टी -फॉर्मेट डिबेट में प्रथम स्थान सनबीम स्कूल सनसिटी, द्वितीय स्थान सनबीम स्कूल, मऊ तथा तीसरे स्थान पर सनबीम स्कूल, बलिया और शाह फैज स्कूल, गाजीपुर बेस्ट प्रामिसिंग स्पीकर का अवार्ड भव्या राय 11वीं की छात्रा को दिया गया। आर्ट इंस्टॉलेशन एंड क्रिएटिव राइटिंग में प्रथम स्थान प्रेसिडियम स्कूल गाजीपुर, द्वितीय स्थान सनबीम स्कूल, सनसिटी तीसरे स्थान पर सनबीम स्कूल मऊ तथा जजेश च्वाइस का अवार्ड सनबीम स्कूल, महाराजगंज गाजीपुर को मिला तथा इंग्लिश थिएटर में प्रथम स्थान सनबीम स्कूल, दिलदारनगर गाजीपुर द्वितीय स्थान सनबीम स्कूल, सनसिटी तथा तीसरे स्थान पर सनबीम स्कूल, मऊ सनबीम स्कूल, दिलदारनगर गाजीपुर की टीम ए को बेस्ट टीम कम्पोजिशन का अवार्ड दिया गया। ओवर आल विनर इन सेसन अवार्ड सनबीम स्कूल सनसिटी को मिला। कार्यक्रम में सनबीम स्कूल, महाराजगंज के चेयरमैन के. पी. सिंह, वाइस चेयरमैन शोभा सिंह, निदेशक नवीन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, स्मिता सिंह, प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी, उप-प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि, ऑपरेशनल हेड रवि प्रताप श्रीवास्तव, एकेडमिक हेड सरोन जालान, समस्त कोऑर्डिनेटर, शिक्षकगण, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं विजेता टीमों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। सनबीम स्कूल, महाराजगंज के विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि, सभी प्रतिभागी विद्यालयों तथा आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।